देवघर, नवम्बर 1 -- देवघर,प्रतिनिधि। कचहरि परिसर स्थित पेंशनर भवन के सभागार में झारखंड पेंशनर्स कल्याण समाज देवघर की बैठक संतोष कुमार की अध्यक्षता में हुई। मौके पर समाज के अध्यक्ष ने उपस्थित सदस्यों को विचारणीय मुद्दों के बारे में बताया। उसके बाद संयुक्त सचिव राम किशोर प्रसाद सिंह द्वारा पूर्व बैठक की कार्रवाई का वाचन किया गया। जिसे आंशिक संशोधन के साथ संपुष्ट किया गया। सचिव जयप्रकाश सिंह द्वारा प्रतिवेदन के क्रम में मासिक आय व्यय लेखा, संगठनात्मक गतिविधि, चिकित्सा शिविर तथा अन्य कार्यों के बारे में प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। सचिव द्वारा सदस्यों से डोर टू डोर संपर्क अभियान चलाकर संगठनात्मक एवं आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए जोर दिया गया। साथ ही लंबित मालगुजारी रसीद, ऑनलाइन मोटेशन से संबंधित परिमार्जन के मामले आदि के बारे में सचि...