मऊ, जनवरी 1 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत क्षेत्र के कस्बा स्थित एक स्वर्ण आभूषण की दुकान पर बुधवार को प्रांतीय महामंत्री गिरीश चन्द्र गुप्त की अध्यक्षता में संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीते 21 दिसंबर को आजमगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से जुड़ी जानकारी साझा की। बताया गया कि आजमगढ़ में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के दौरान विशेष सहयोग प्रदान करने वाले सुभाष चंद्र मद्धेशिया तथा मधुबन नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया को सम्मानित किया गया था। बैठक में आगामी नागपुर राष्ट्रीय अधिवेशन-2026 को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय अधिवेशन 11 व 12 अप्रैल 2026 को नागपुर, महाराष्ट्र में आयोजित होगा। उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि अधिक से अधिक संख्या ...