देवघर, दिसम्बर 31 -- देवघर,प्रतिनिधि स्थानीय एक निजी होटल के सभागार में मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा महानगर कमेटी की बैठक प्रदीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में की गई। जिसमें झामुमो जिलाध्यक्ष संजय कुमार शर्मा द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक कार्य को लेकर चर्चा की गई। मौके पर जिलाध्यक्ष ने सभी वार्ड के अध्यक्ष, सचिव एवं महानगर के पदाधिकारी को बीएलए -2 की सूची अविलंब तैयार कर जिला को सौंपने का निर्देश दिया। इसके साथ आगामी नगर निकाय चुनाव में महानगर के सभी 36 वार्डों में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को जोर-शोर से लग जाने का निर्देश दिया। ताकि सभी वार्डों से झामुमो समर्थित वार्ड पार्षद निर्वाचित होकर आएं। इस अवसर पर बैठक में झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य नंदकिशोर दास, झामुमो नेता परिमल सिंह, धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य अजय नारायण मिश्र...