नई दिल्ली, जनवरी 19 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। एलजी कप 2026 का सोमवार को यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में समापन हुआ। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने फुटबॉल, तीरंदाजी और शूटिंग जैसे खेलों के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने टूर्नामेंट के विजेताओं को सोमवार को समापन समारोह के अवसर पर पदक प्रदान किए। इस अवसर पर भारत सरकार के सड़क परिवहन और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, डीडीए के उपाध्यक्ष एन. सरवन कुमार और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। फुटबॉल के लिए एलजी कप 12 से 16 जनवरी के दौरान द्वारका सेक्टर-17 स्थित डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुआ। इसमें 12 टीमों ने हिस्सा लिया। तीरंदाजी के लिए एलजी कप 16 से 17 जनवरी तक यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुआ। पुरुष और महिला श्रेणियों में...