शाहजहांपुर, अगस्त 29 -- शाहजहांपुर। पंजाबी महासभा (रजि.) की कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को हुई। महामंत्री सुनील गुप्ता ने बताया कि महासभा के सदस्य सचिन ग्रोवर, उनकी पत्नी शिवांगी और पुत्र फतेह का दुर्गा एनक्लेव स्थित घर पर निधन हो गया। महासभा के सदस्यों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की। अध्यक्ष लाजपत राय बत्रा ने कहा कि संस्था हर परिस्थिति में परिवार के साथ खड़ी है। बैठक में दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान रोमी आनंद, धर्मपाल रैना, विजय तुली, मोहन ग्रोवर, प्रेम नारंग, हरीश बजाज सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...