शाहजहांपुर, अगस्त 29 -- कांट। आगामी त्योहारों को लेकर गुरुवार को कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग संपन्न हुई। एसडीएम सदर संजय पांडेय ने मीटिंग मे उपस्थित सम्भ्रांत लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस पब्लिक समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में शांत वातावरण कायम रखना है। पर्व को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराना है। कहा कि सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से कोई भी अफवाह फैलाने पर उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सीओ सदर प्रियांक जैन, प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश सिंह सहित समस्त तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...