शाहजहांपुर, अगस्त 29 -- मीरानपुर कटरा। पुलिस ने सौ ग्राम से अधिक स्मैक बरामद कर दो मादक पदार्थ तस्करों को जेल भेजा है। जनपद बरेली निवासी दोनों तस्करों को मुखबिर की सूचना पर हुलास नगरा रेलवे ओवरब्रिज के पास पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक लियाकत खां पुत्र बन्ने खां निवासी मोहनपुर ढडरुआ थाना फरीदपुर जनपद बरेली के पास 52 ग्राम डेली स्मैक और इरशाद खां पुत्र अबरार खां निवासी ग्राम मोहनपुर खिरिया थाना कैंट जनपद बरेली के पास 50 ग्राम डेली स्मैक बरामद हुई है। बुधवार शाम हुलास नगरा रेलवे ओवरब्रिज के पास किसी को माल देने आये तस्कर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोच लिए। जामा तलाशी में उनके पास प्लास्टिक में रखी स्मैक मिली। पूछताछ में तस्करों ने बताया उनको गांव के एक व्यक्ति ने स्मैक पहुंचाने के लिए दी थी। पुलिस ने बताया एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा ...