शाहजहांपुर, जनवरी 23 -- शाहजहांपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के सभी थानों, रिजर्व पुलिस लाइन और एसपी कार्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। रिजर्व पुलिस लाइन में क्षेत्राधिकारी लाइन की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ, जिसमें सभी अधिकारी और कर्मचारी मतदाता जागरूकता, सशक्त लोकतंत्र और निष्पक्ष मतदान के संकल्प के साथ शामिल हुए। सिंधौली कोतवाली में कोतवाल रविन्द्र सिंह ने सभी पुलिस कर्मियों को मतदान के प्रति जागरूक रहने और जिम्मेदारी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...