शाहजहांपुर, जनवरी 21 -- तिलहर। हनुमान मंदिर पर भंडारा बना रहे कारीगर की जेब से युवक ने मोबाइल चुरा लिया। मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। शाहजहांपुर थाना रामचंद्र मिशन के अशोक सक्सेना ने बताया कि कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर पर भंडारे का खाना बना रहा था तभी उसकी जेब से एक युवक ने मोबाइल चुरा लिया। इसी दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने उसे देख लिया और दौड़ाकर पकड़ लिया। आरोपी पक्का कटरा मोहल्ला निवासी दानिश को श्रद्धालुओं ने पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाल जुगल किशोर पाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...