शाहजहांपुर, जनवरी 24 -- अल्हागंज। अल्हागंज के गांव चिलौआ निवासी प्रगतिशील ड्रैगन फ्रूट किसान अंशुल मिश्रा को एक बार फिर राजभवन से सम्मान मिला है। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन लखनऊ में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा है। राजभवन परिसर में आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्रीगण, राज्यपाल महोदया सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहते हैं। ऐसे प्रतिष्ठित आयोजन में शामिल होने का अवसर मिलना अंशुल मिश्रा के लिए ही नहीं बल्कि पूरे शाहजहांपुर जनपद के साथ अल्हागंज क्षेत्र लिए गर्व की बात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...