शाहजहांपुर, जनवरी 24 -- फोटो : 31 कलेक्ट्रेट में ई लॉटरी से कृषि यंत्रों का चयन किया गया। शाहजहांपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि यंत्रों के चयन के लिए ई लॉटरी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विकासखंडों के 30 किसानों द्वारा आवेदन किया गया। विभाग के लक्ष्य अनुसार 12 किसानों को ई लॉटरी प्रक्रिया संपादित की गई। कृषि उप निदेशक पुरुषोत्तम मिश्रा ने बताया कि ई लॉटरी में चयनित किसानों के मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से चयन एवं बिल अपलोड की अंतिम तिथि की सूचना पोर्टल के माध्यम से दी जाएगी। ई लॉटरी प्रक्रिया में सभी अधिकारी सहित किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...