हाथरस, सितम्बर 17 -- हाथरस। नगर पालिका परिषद हाथरस के निवर्तमान अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा ने मंगलवार को मानसूनी बरसात के बाद जनपद में संक्रमण से फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम हेतु ठोस कदम उठाए जाने की मांग को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में में पूर्व पालिका अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा ने कहा कि बरसात के उपरांत काफी बड़े क्षेत्र में जलभराव बना हुआ है। मानसून की बारिश का अंतिम चरण जब आता है। तब जलभराव के कारण संक्रामक रोग फैलते हैं,जिसमें पिछले कई वर्षों में अनेक जान गई हैं। निवर्तमान पालिका अध्यक्ष ने आगे कहा कि जनपद हाथरस में बरसात अच्छी हुई है और यही वह महीना है जिसमें संक्रामक रोग फैलने की प्रबल संभावना होती है। जिसमें तहसील सिकंदराराऊ के ब्लॉक हसायन, सासनी और हाथरस ब्लॉक के अनेकों गांव में जलभराव के ...