ललितपुर, जनवरी 15 -- कस्बा बानपुर क्षेत्र में मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही आस्था व श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। गुरुवार सुबह से ही लोगों ने जल स्रोतों व घरों में शुभ मुहूर्त में स्नान कर भगवान सूर्य देव को अर्घ्य दिया और मंदिरों में पहुंचकर भगवान को तिल का भोग लगाया। भक्तों ने अपनी राशि के अनुरूप दान पुण्यकर अक्षत फल के लिए कामनाएं की। बानपुर क्षेत्र के सजनाम नदी किनारे गाईयाघाट एवं जामनी नदी के पास शिव मंदिर पुतलीघाट पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने मेले में पहुंचकर जमकर खरीदारी की । मेले में मिट्टी के बर्तन, स्टील के बर्तन, खान-पान के ठेले, बच्चों के खिलौने, सब्जी फल आदि की दुकान लगी हुई थी । मेला में पहुंचकर बच्चों व महिलाओं ने जमकर खरीदारी की महिलाओं ने गृहस्थली का सामान तो बच्चों ने अपने मनपसंद के खेल ख...