नई दिल्ली, जनवरी 14 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। मकर संक्रांति पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (आईजीएनसीए) के राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्रण मिशन (एनएमसीएम) ने अपना प्रतिष्ठा दिवस मनाया। समवेत सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय पंचायती राज मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. शाह फैसल और अध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने भाग लिया। डॉ. जोशी ने कहा कि गांवों को बचाकर रखना बड़ा सांस्कृतिक जागरण है। उन्होंने बताया कि एनएमसीएम ने अब तक 6 लाख 23 हजार गांवों का डॉक्यूमेंटेशन पूरा कर लिया है। उन्होंने अगले वर्ष मकर संक्रान्ति पर पूरे भारत में इस पर्व के विविध रूपों (बिहू, पोंगल, उत्तरायण आदि) पर एक विशेष प्रकाशन लाने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...