सीतामढ़ी, जून 16 -- सीतामढ़ी। जिले के सरकारी एवं निजी अस्पतालों में तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मी से होने वाले बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो गई है। सदर एवं अनुमंडल अस्पतालों में तापमान बढ़ने के साथ ही हीट स्ट्रोक, उलटी, बेहोशी, रक्तचाप कम होना के मामले बढ़ने लगे हैं। इन दिनों गर्मी से जुड़ी परेशानियों की वजह से अस्पतालों की ओपीडी में 30 फीसदी तक मरीज बढ़ गए हैं। गर्मी से जहां बच्चों में डायरिया की शिकायत होती है, वहीं बुजुर्गों में भी कई तरह की शारीरिक दिक्कतें होने लगती है। इन परेशानियों के बीच अत्यधिक गर्मी से चर्म रोग की परेशानी भी हो रही है। चिकित्सक बताते हैं कि गर्मी में शरीर के सुरक्षा कवच का भाग स्क्रीन होता है। यह अधिक गर्मी में पसीने से भर जाता है। ऐसे में इन्फेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है। इनफेक्शन में वायरल इनफेक्...