लखीसराय, जनवरी 17 -- कजरा, एक संवाददाता। जिले में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पीबीएल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज शनिवार को संकुल स्तर पर मासिक शैक्षणिक बैठक 'लर्निंग सर्किल' का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक कक्षा 6 से 8 तक के गणित एवं विज्ञान शिक्षकों के लिए होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में पाठ्यपुस्तक आधारित प्रोजेक्ट को विद्यालय स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने पर चर्चा होगी। लर्निंग सर्किल में मेंटर शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। आयोजन की पूरी जिम्मेदारी संकुल संचालकों को सौंपी गई है, जबकि सभी बीईओ को भी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग का मानना है कि पीबीएल से विद्यार्थियों में व्यवहारिक ज्ञान और तार्किक सोच का विकास होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...