बोकारो, अक्टूबर 12 -- फुसरो, प्रतिनिधि। कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में शनिवार को संकुल स्तरीय बालिका व्यक्तित्व विकास शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें रंगोली, आरती थाल सज्जा, कलश सज्जा, तोरण द्वार, वंदनवार, कबाड़ से जुगाड़ एवं मासिक गीत प्रमुख रहे। संकुल प्रमुख आचार्या भंगवती नोनिया ने कहा कि ऐसे आयोजन बहनों में आत्मविश्वास, लचीलापन व अनुकूलनशीलता जैसे गुणों का विकास करते हैं। कुल 66 बहनों ने भाग लिया। निर्णायक की भूमिका में मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष हिमांशी अग्रवाल, सचिव पुनम अग्रवाल व महिला सृजन शाखा अध्यक्ष सोनम वंशल ने निभाई। संकुल संयोजक अमित कुमार सिंह, विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय एवं प्रभारी प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार महतो के अलावा बृज विहारी पाण्डेय, अमरेंद्र सिंह, ओम शंकर सिंह, जवाहरलाल या...