हाजीपुर, दिसम्बर 17 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। प्रखंड के मथना मिलिक पंचायत सह गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय,मथना मिलिक में बिहार शिक्षा परियोजना के अंतर्गत समग्र शिक्षा वैशाली के सौजन्य से संकुल स्तरीय टीएलएम 3.0 मेला का आयोजन किया गया। जिसका बीडीओ विनोद कुमार ने मंगलवार को मेला सहित अगल-बगल के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों द्वारा बनाए गए विभिन्न शिक्षण अधिगम सामग्री की काफी सराहना की तथा बच्चों को शिक्षण अधिगम सामग्री के अनोखी पद्धति से सिखाने के लिए शिक्षकों की प्रशंसा भी की। निरीक्षण के दौरान नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मथना मिलिक (पश्चिमी) के शिक्षक ऋषिकेश चन्द्र,उत्क्रमित मध्य विद्यालय मथना मिलिक के शिक्षक प्रशांत त्रिपाठी,शिक्षिका अस्मत खातून,मीणा कुमारी,कुमारी कुमुद, कुमारी सविता,नेहा कुमारी सहित अन्य शिक...