खगडि़या, दिसम्बर 21 -- खगड़िया, नगर संवाददाता संकुल स्तरीय टीएलएम 3.0 का आयोजन उत्क्रमित हाईस्कूल, चंद्रनगर रांको में किया गया। संकुल के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए शिक्षकों ने अपना अपना टीएलएम प्रस्तुत किया। टीएलएम की गुणवत्ता और प्रस्तुतीकरण के आधार पर मध्य विद्यालय हाजीपुर आवासबोर्ड की शिक्षिका श्वेता साक्षी को प्रथम घोषित किया गया। द्वितीय पुरस्कार प्राथमिक विद्यालय मुसहरी रांको की टिया भारती रही। संकुल संचालक सोनी कुमारी ने सभी विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। मध्य विद्यालय हाजीपुर आवासबोर्ड के प्रथम स्थान लाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने साक्षी, सिंधु और अंशु को बधाई दी तथा आगे की तैयारी करने हेतु मार्गदर्शन भी दिया। इस संदर्भ में एचएत ने कहा कि हमारी शिक्षिकाओं में संभावनाएं हैं, जरूरत है बस उन्हें सही मार्गदर्शन...