लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- बम्हनपुर, संवाददाता। सोमवार को निघासन ब्लाक के सकटूपुरवा संविलियन स्कूल में बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता कराई गई। संकुल स्तरीय इस खेलकूद प्रतियोगिता में इस इलाके के कई प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्तर के बच्चे शामिल हुए। विजेता बच्चे अब ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। खेलकूद प्रतियोगिता में प्राइमरी स्तर की बालक वर्ग कबड्डी में सकटूपुरवा पहले तथा खैरहना दूसरे नंबर पर रहे। खो-खो बालक वर्ग में भी सकटूपुरवा अव्वल और खैरहना दूसरे स्थान पर रहा। पचास मीटर दौड़ में सकटूपुरवा के छात्र निहाल प्रथम, खैरहना के दिलीप द्वितीय व द्वारिकापुरवा के रमन तृतीय रहे। सौ मीटर दौड़ में छेदुई के ताबिश अली ने पहला मुकाम बनाया। बालिका वर्ग की कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता में सकटूपुरवा की टीम पहले नंबर पर रही। उच्च प्रा...