खगडि़या, दिसम्बर 21 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड जीविका कार्यालय द्वारा नई चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत बीते एक माह से लगातार विभिन्न ग्राम संगठनों एवं संकुल संघों में जागरूकता एवं खेलकूद आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में परबत्ता प्रखंड स्तर पर महिला खेल महोत्सव का भव्य एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया क जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन के तहत महिला क्रिकेट लीग, बैडमिंटन लीग, रस्सी कूद लीग, म्यूजिक चेयर, मेहंदी आर्ट, पेंटिंग आर्ट सहित कई तरह की रचनात्मक एवं मनोरंजक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के भीतर छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना, उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करना तथा शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है क इस कार्यक्रम में प्रखंड क...