उत्तरकाशी, सितम्बर 21 -- विकासखंड की दो दिवसीय संकुल स्तर की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , बनचौरा के प्रांगण में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में संकुल के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। संकुल में आस्था शिक्षण संस्थान के छात्र छात्राओं का दबदबा रह। जूनियर व प्राथमिक वर्ग में कबड्डी, खो-खो तथा अन्य एथलीट खेलों में आस्था शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राएं प्रथम स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग में दौड़, लंबी कूद सहित अन्य खेल शामिल रहे।इस मौके पर संकुल प्रभारी धारकोट कुशला प्रसाद, उमेद सिहं नेगी, हर्षमणी नौटियाल...