गुड़गांव, दिसम्बर 22 -- गुरुग्राम। गौशाला मैदान में आयोजित गुरुग्राम संकीर्तन महोत्सव 2025 में रंग-बिरंगे फूलों और रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया श्रीश्याम बाबा का भव्य दरबार हजारों भक्तों से पंडाल भरा रहा। बस अड्डा स्थित गौशाला मैदान में आयोजित गुरुग्राम संकीर्तन महोत्सव में वृंदावन बरसाना से बृज रसिका पूनम अपनी सुरीली आवाज से बाबा का गुणगान किया। उनके भजनों ने भक्तों को भावुक और वैरागयमय कर दिया। श्री श्याम परिवार फाउंडेशन दिल्ली से आरती शर्मा, गुरुग्राम से शुभम ठाकरान व कोलकाता से सौरभ शर्मा ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए श्याम बाबा के भजनों का रसपान कराया। म्यूजिकल ग्रुप नरेश पूनिया का रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...