रामपुर, जून 11 -- रामपुर। श्री लखदातार सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से नौ सितंबर को सिविल लाइंस स्थित आदर्श रामलीला मैदान में तृतीय श्री श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें वृंदावन से नंदू भैया और कोलकाता से राज पारिख भजन गायक बाबा का गुणगान करेंगे। गुणगान महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर सनातन सभा स्थित श्री श्याम मंदिर में सोमवार की रात एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भक्तों ने श्री श्याम बाबा को विधि-विधान से पूज़ा अर्चना कर नारियल अर्पित किया। पंडित नवनीत शर्मा ने विधि-विधान से पूजन किया और संकीर्तन के भव्य आयोजन की कामना की। बैठक में बताया कि श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव से पहले चाह इच्छाराम स्थित श्री श्याम मंदिर से कीर्तन स्थल के लिए भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी। संकीर्तन को भव्य बनाने के लिए सभी सेवादारों को जिम्मेदारियां...