बागपत, जनवरी 12 -- बड़ौत। स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में नगर के पंचमुखी मंदिर में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स छात्राएं कार्यकर्ता व नगर वासियों द्वारा संकल्प यात्रा निकाली गई। संकल्प यात्रा के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमित राणा रहे। मंदिर परिसर में आयोजित जयंती कार्यक्रम के उपरांत स्वदेशी संकल्प के साथ यात्रा निकाली गई। जिसे मुख्य अतिथि डा.दुष्यंत तोमर उर्फ़ अमित राणा ने हरी झंडी दिखाकर पर रवाना किया। मंदिर परिसर से शुरू हुई यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होकर निकली। यात्रा में शामिल सभी लोगों ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के नारे लगाए। कार्यक्रम का संचालन अजय निरवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य संदीप बडोली, विभाग संयोजक राधेश्याम, पंचमुखी मंदिर अध्यक्ष देव कुमार, कृष्ण ...