गौरीगंज, अक्टूबर 18 -- कमरौली। संवाददाता लगभग 41 वर्ष पूर्व औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर के कमरौली में बने संकरे व जर्जर लोहिया पुल के स्थान पर जल्द ही नया और चौड़ा पुल बनाया जाएगा। 2.61 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल का निर्माण होने से आसपास के गांवों को जहां आवागमन में सुविधा मिलेगी, वहीं औद्योगिक विकास को नई गति मिल सकेगी। औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 13 व 14 के साथ ही आसपास के कई गांवों को जोड़ने के लिए वर्ष 1984 में लोहिया पुल का निर्माण कराया गया था। वर्तमान में यह संकरा पुल काफी जर्जर हो गया है। जिससे औद्योगिक इकाइयों को कच्चा माल लाने व तैयार उत्पाद की सप्लाई के लिए वाहनों को पांच किलोमीटर का चक्कर लगाकर घूम कर आना-जाना पड़ता है। अब यूपीसीडा द्वारा उद्यमियों और ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए दो करोड़ 61 लाख की लागत से नए पुल का नि...