उन्नाव, जनवरी 13 -- शुक्लागंज, संवाददाता। नवीन पुल से लेकर बालूघाट मोड़ का संकरा रास्ता जाम का मुख्य कारण बन रहा है, इसके बावजूद जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे मंगलवार को एक बार फिर नवीन पुल से लेकर फोरलेन तक लंबा जाम लग गया। जाम हटवाने में कोतवाली प्रभारी समेत भारी पुलिस फोर्स लगा रहा है। जाम में एम्बुलेंस भी फंसी रही। नवीन पुल पर जाम का मुख्य कारण संकरा रास्ता, अतिक्रमण, वाहनों के भार के अलावा ई बसों के आवागमन से चंद मिनटों में लंबा जाम लग जाता है। जाम हटवाने के लिये यातायात पुलिस से लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहता है। इसके बावजूद जाम से निजात नहीं मिल पा रही है। मंगलवार को भी पीक ऑवर के समय कानपुर स्कूल जाने के लिये सैकड़ों की संख्या में छात्र और ड्यूटी जाने वाले लोग निकले। जिससे जाम लगना शुरू हो गया। कुछ ही देर में नवीन प...