उन्नाव, दिसम्बर 31 -- शुक्लागंज, संवाददाता। बुधवार दोपहर कानपुर जाने के लिये वाहनों का भार बढ़ा। जिस कारण नवीन पुल से बालूघाट मोड़ तक संकरे रास्ते के चलते जाम की स्थिति बन गई। कुछ ही देर में पोनी रोड तिराहे तक वाहन कतारों में खड़े हो गये। जाम को देख मौजूद पुलिस ने आड़े तिरछे खड़े वाहनों को सीधा कराया। जिसके बाद जाम हट सका। दोपहर करीब तीन बजे कानपुर जाने के लिये नवीन पुल पर वाहनों का भार बढ़ा। इसी बीच कानपुर और शुक्लागंज की ओर से ई बसें आ गई और संकरे रास्ते में फंसे गई। जिस कारण शुक्लागंज की ओर से कानपुर जाने वाले छोटे वाहन आगे नहीं निकल सके और जाम लग गया। कुछ ही देर में नवीन पुल से लेकर फोरलेन तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जाम को देख मौजूद यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस ने आड़े तिरछे खड़े वाहनों को सीधा कराया। जिसके बाद जाम हट सका। इस दौरान चार...