जौनपुर, दिसम्बर 28 -- जौनपुर। टीडी कॉलेज चौराहा स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में शनिवार को भंडारा और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया। चार वर्षों से प्रत्येक शनिवार को भक्ति, सेवा और समरसता का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। जहां भजन, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा एवं आरती के पश्चात हजारों श्रद्धालुओं को खिचड़ी का मधुर एवं सात्विक प्रसाद प्रेमपूर्वक वितरित किया जाता है। इस सेवा कार्य में मंदिर व्यवस्थापक पंडित विजय नारायण के साथ ऋतिक गिरी, नारायण, आदित्य, रायसाहब सहित अनेक समर्पित भक्तगण सक्रिय सहयोग करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...