आगरा, जनवरी 14 -- मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को श्री संकट मोचन धाम सैलई में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान क्षेत्र के जरूरतमंद, असहाय, निर्धन, विकलांग एवं विधवा महिलाओं को कंबल वितरित किए गए। कंबल वितरण कार्यक्रम पूर्व न्यायाधीश पीएन पाराशर, दिनेश पाराशर ने कराया। इस दौरान काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। कस्तूरी देवी महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को भी स्वेटर, कैप एवं अन्य वस्त्रों का वितरण किया गया। यहां मुख्य अतिथि एएसपी सुशील कुमार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमाशंकर शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि जिला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्र, एआरटीओ आरपी मिश्रा, गौरी शंकर शर्मा, राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़, विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा नीरज शर्मा, अनीता उपाध्याय रहे। कार्यक्रम में कार्यक्रम संचालक श्रीकृष्ण शरद...