सोनभद्र, सितम्बर 23 -- ओबरा। देव दीपावली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर स्थानीय राम मंदिर प्रांगण में सामाजिक प्रगति परिषद के कार्यकर्ताओं की बैठक अरिवंद सोनी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान संस्था के संस्थापक सुशील मिश्रा संग्राम ने सर्वसम्मति से इस वर्ष होने वाले देव दीपावली महापर्व का अध्यक्ष संकट मोचन झा, कार्यवाहक अध्यक्ष आशुतोष यादव व संयोजक अक्षय पांडेय को मनोनीत किया। बैठक में महापर्व की भव्यता व दिव्यता को लेकर गहन चर्चा की गई। बताया गया कि आगामी 5 नवंबर को सेक्टर 3 स्थित रेणुका नदी छठ घाट पर भोजपुरी के लोक गायक गोलू राजा, आर्यन बाबू , गायिका अनुपम यादव अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगाने का काम करेंगे। वहीं 51हजार दीपों से रेणुका नदी घाट जगमगाएगा। महाआरती काशी के विद्वानों के द्वारा किया जाना सुनिश्चित है। इस मौ...