मैनपुरी, जनवरी 25 -- कस्बा की कृषि उत्पादन मंडी समिति में रविवार को विधायक रामनरेश अग्निहोत्री की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना व मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के लाभार्थियों को चेक व उपहार बांटे गए। इस दौरान विधायक ने कहा कि संकट के समय किसानों के साथ सरकार हमेशा खड़ी है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना के तहत तिलियानी के किसान शिवप्रताप की विधवा मायादेवी व नगला केहरी के किसान पुरुषोत्तम की विधवा किरन देवी को तीन-तीन लाख रुपये के चेक प्रदान किए गए। शिवप्रताप की पिछले वर्ष 16 दिसंबर को फसल में पानी लगाते समय हृदयघात से व पुरुषोत्तम की 16 अगस्त को खेत में दवा छिड़कते समय मौत हो गई थी। इसके अलावा रामनगर के किसान मेघनाथ, सराय ...