बोकारो, मई 29 -- पंचवटी सहकारी गृह निर्माण समिति नवाडीह चास की ओर से बुधवार को संकटमोचन हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना हनुमान मंदिर में विधिपूर्वक की गयी। इस अवसर पर महिलाओं की ओर से कलश यात्रा निाकली गई। दिनभर के कार्यक्रम में हवन के बाद सुंदरकांड का पाठ संपन्न हुआ। इसके बाद भजन कीर्तन का आयोजन व उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद सह भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन के यजमान समिति के अध्यक्ष बालकृष्ण झा व सचिव विद्यानंद चौधरी शामिल रहे। इस अवसर पर केसी झा, प्रेम चंन्द्र झा, प्रमोद कुमार झा, प्रदीप झा ,गोविन्द चौधरी, गोपाल, जयानंद झा, शैलेश चौधरी ,अमरेन्द्र झा, श्रवण झा ,शैलेन्द्र मिश्र ,विजय कुमार मिश्र, गंगेश कुमार पाठक व चतुरानन पाठक शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...