आगरा, जनवरी 14 -- माघ मास के कृष्ण पक्ष की षट्तिला एकादशी के उपलक्ष में बुधवार को तीर्थ नगरी सोरों में पंचकोसीय परिक्रमा आयोजित हुई। भगवान वराह के मंदिर पर एकत्रित हुए सभी श्रद्धालुओं ने हरपदी गंगा में स्नान किया। परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह परिक्रमार्थियों के फलाहार, प्रसादी आदि वितरित की गई। बुधवार की प्रात: 10 बजे सभी श्रद्धालुओं ने एक साथ भगवान श्री वराह के मंदिर से परिक्रमा शुरू की। परिक्रमा का नेतृत्व ब्राह्मण कल्याण सभा के संस्थापक अध्यक्ष एवं शूकरक्षेत्र समाज सेवा समिति के संयोजक शरद कुमार पाण्डेय ने किया। परिक्रमा प्रारंभ होकर श्री गंगाजी की परिक्रमा करते हुए सूर्यकुंड समेत अन्य स्थलों से होते हुए भगवान वराह के मंदिर पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान जगह-जगह समिति के सह संयोजक सत्येन्द्र तिवारी, अभय भारद्वाज, रामदर्शन महेरे, नीरज तिवारी...