धनबाद, दिसम्बर 28 -- धनबाद, वरीय संवाददाता सड़क हादसों की रोकथाम एवं यातायात नियमों के सख्ती से पालन को लेकर एसएसपी प्रभात कुमार स्वयं सड़क पर उतरे और व्यवस्था का निरीक्षण किया। मेमको मोड़ के समीप निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने गोल बिल्डिंग जाने वाले लेन में विपरीत दिशा से आ रहे कई वाहनों को पकड़ा। मौके पर ही उन्होंने नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहनों को जब्त कर थाना ले जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान करीब डेढ़ दर्जन वाहनों को जब्त किया गया, जिनमें कार, टेंपो, बाइक एवं स्कूटी शामिल हैं। ट्रैफिक पुलिस सभी जब्त वाहनों का चालान कर थाना ले गई। अब इन वाहनों को कोर्ट के आदेश के बाद छोड़ा जाएगा। शॉर्टकट के चक्कर में जान जोखिम में न डालें : एसएसपी इस दौरान एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि धनबाद में अक्सर सड़क हादसों में लोगों की मौत होती रहती है,...