कटिहार, सितम्बर 13 -- कटिहार, निज संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन के बी झा कॉलेज में किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के खेल प्रभारी डॉक्टर सीके मिश्रा थे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह और संचालन डॉक्टर जितेश कुमार ने किया। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह महाविद्यालय में खेल को बढ़ावा देने के लिए तत्पर हैं। बताया कि खेल प्रशिक्षकों की कमी को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय आउटसोर्स पर वैसे खिलाड़ियों को जिन्होंने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर पदक प्राप्त किया है, को प्रशिक्षक के रूप में महाविद्यालय में बहाल किया जायेगा। शारीरिक शिक्षा से संबद्ध डिग्री और डिप्लोमा वालों को प्राथमिकता...