गोरखपुर, जनवरी 9 -- राजीव दत्त पांडेय गोरखपुर। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में प्रदेश सरकार श्वान पालन (डॉग शेल्टर) एवं पशु प्रजनन नियंत्रण केंद्र (एबीसी सेंटर) के लिए मॉडल बनाने में जुटी है। इसी कड़ी में जलनिगम उत्तर प्रदेश नगरीय की कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एण्ड डिजाइन सर्विसेज संस्था ने सूबे के नगर निगमों में 200 की क्षमता का डॉग शेल्टर और जिला मुख्यालय पर 25 निराश्रित श्वानों की क्षमता का एबीसी सेंटर का डिजाइन तैयार किया है। शासन से मंजूरी का इंतजार है। शासन के पूर्व निर्देश पर कंस्ट्रक्शन एण्ड डिजाइन सर्विसेज ने 500 श्वानों की क्षमता का डॉग शेल्टर बनाने के लिए 13.02 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया था। लेकिन 27 दिसंबर और 29 दिसंबर को प्रमुख सचिव नगर विकास के साथ बैठक में मिले सुझाव के आधार पर सूबे के सभी नगर निगमों एवं जि...