गिरडीह, जनवरी 6 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत चास कॉलेज चास बोकारो में सोमवार को गिरिडीह व बोकारो के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें श्लोक के शतकीय प्रहार की बदौलत गिरिडीह ने बोकारो को 67 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर बोकारो की टीम ने पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गिरिडीह की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 217 रन बनाए। गिरिडीह की ओर से श्लोक कुमार ने 123 गेंदों पर 127 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं अनिरूद्ध ने 26 व मो शोएब ने 19 रन बनाए। बोकारो की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहित कुमार शर्मा ने व आर्यन पांडेय ने 2-2 विकेट लिए। जीत के लिए 218 रन का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी बोकारो की टीम 150 रनों पर ऑलआउट हो गई। बोकारो की ओर से तन्मय कुमार ने सर्वाधिक 55 रन बनाए। ...