नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- भारत की ODI टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर 25 अक्टूबर को सिडनी में कैच लेते समय इंजर्ड हो गए थे। मैदान पर फीजियो आए थे, लेकिन उनको प्राथमिक उपचार से राहत नहीं मिली थी। इसके बाद उनको ड्रेसिंग रूम ले जाया गया, लेकिन वहां भी उनकी हालत में सुधार नहीं था। ऐसे में जल्द ही उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि चोट लगने के बाद ड्रेसिंग रूम पहुंचे श्रेयस अय्यर बेहोश हो गए थे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने तत्परता दिखाते हुए जल्द ही उनको हॉस्पिटल में एडमिट कराया था, जहां उनकी जान बची। कैच लेते समय श्रेयस अय्यर की बायीं पसली में चोट लग गई थी। एनडीटीवी के सूत्रों के अनुसार, श्रेयस अय्यर ड्रेसिंग रूम में बेहोश हो गए थे और उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर चिंताजनक रूप...