नई दिल्ली, अगस्त 22 -- भारतीय क्रिकेट संक्रमण के दौर से गुजर रहा है। पिछले एक साल में बहुत सारे बदलाव दिखे हैं। नए कोच। टेस्ट का युवा कप्तान। विराट कोहली, रोहित शर्मा, आर अश्विन जैसे दिग्गजों का टेस्ट से संन्यास। एशिया कप के जरिए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की टी20 में वापसी हो रही है। स्क्वाड के ऐलान के बाद सबसे ज्यादा चर्चा श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिलने की है। उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों तक में जगह नहीं मिली।वनडे कप्तान के लिए अय्यर के नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई: सैकिया उसके बाद अचानक कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि BCCI श्रेयस अय्यर को ODI कैप्टन के लिए रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के तौर पर देख रहा है। प्लान ये है कि गिल को भविष्य में सूर्यकुमार यादव के बाद टी20 की भी कप्तानी सौंपी जाएगी और अय्यर ओडीआई की जिम्मेदारी संभालेंगे। लेकिन बीसीसीआ...