नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनाधिकृत टेस्ट मैच में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। श्रेयस अय्यर का खराब फॉर्म जारी है। लखनऊ में खेले जा रहे टेस्ट में श्रेयस अय्यर सिर्फ आठ रन ही बना सके। श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली इंडिया ए की टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय 103 ओवर में 4 विकेट खोकर 403 रन बना लिए हैं। इंडिया ए की टीम 129 रन से पीछे है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले अनाधिकृत टेस्ट मैच के दूसरे दिन छह विकेट पर 532 पर पारी घोषित की थी। इंडिया ए की पारी के 62वें ओवर में कोरी रोचिकिओली ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया। साई सुदर्शन के 59वें ओवर में आउट होने के बाद श्रेयस क्रीज उतरे और एक बाउंड्री लगाई। लेकिन ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और 13 गेंद में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।...