नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण फिलहाल सिडनी के अस्पताल में एडमिट हैं। भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में कैच लेने समय चोट लगी थी। उन्हें तिल्ली फटने और पसली में चोट के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। श्रेयस के लिए सूर्यकुमार यादव की मां की ममता छलकी है। उन्होंने छठी मैया से श्रेयस के जल्द ठीक की प्रार्थना की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्या की मां ने छठ पूजा पर ना सिर्फ खुद बल्कि आसपास खड़े लोगों से भी 30 वर्षीय श्रेयस के लिए प्रार्थना करने की गुजारिश की। उन्होंने कहा, '''मैं यह बोलना चाहती हूं कि सभी लोग श्रेयस अय्यर के लिए प्रार्थना कीजिए। सभी लोग प्रार्थना करें कि वह बहुत अच्छे से आ जाएं। क्योंक...