नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के आखिरी मैच में श्रेयस अय्यर को भयंकर चोट लगी। वे अभी अस्पताल में हैं, लेकिन खतरे से बाहर हैं। टी20 सीरीज से पहले टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी श्रेयस अय्यर की इंजरी पर अपडेट दिया है और उन्होंने बताया है कि श्रेयस अय्यर सभी से बात कर रहे हैं और उनकी हालत में सुधार है। श्रेयस अय्यर को आखिरी वनडे मैच में कैच पकड़ते समय पसलियों में चोट लगी थी। इसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया था, क्योंकि ड्रेसिंग रूम में उनकी हालत अच्छी नहीं थी। सूर्यकुमार यादव ने श्रेयस अय्यर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, "हमने उससे बात की है। जब हमें पहले दिन पता चला कि उसको इंजरी हुई है तो मैंने पहले उसको ही फोन किया। फिर मुझे मुझे पता चला उसके पास फोन नहीं है। फिर मैंने अपने फिजियो को फोन किया कमल...