नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर सिडनी के अस्पताल में भर्ती हैं। वह इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे में फील्डिंग के समय चोटिल हो गए थे। उन्हें तिल्ली की चोट (स्प्लीनिक रप्चर) और पसली में इंजरी के कारण अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा। हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि श्रेयस की सर्जरी हुई है। बीसीसीआई ने अब खबर का खंडन किया है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने क्लियर किया कि श्रेयस की सर्जरी नहीं हुई बल्कि आंतरिक रक्तस्राव को रोकने के लिए एक अलग चिकित्सा प्रक्रिया अपनाई गई। उन्होंने साथ ही एक सरप्राइज की उम्मीद लगा रखी है। सैकिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ''श्रेयस की हालत बहुत बेहतर है। उनकी रिकवरी डॉक्टर की उम्मीद से कहीं ज्यादा तेजी से हुई है। मैं डॉक्टर रिजवान खान (भारतीय टीम के डॉक्टर, जो सिड...