नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ-साथ ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की घोषणा भी सिलेक्शन कमिटी ने कर दी है। इसके अलावा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर भी आधिकारिक अपडेट सामने आ गया है कि वे अगले 6 महीने रेड बॉल क्रिकेट से दूर रहेंगे और सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट पर फोकस करेंगे। उन्होंने बीसीसीआई को जानकारी दे दी है कि वे 6 महीने रेड बॉल क्रिकेट से दूर रहेंगे, क्योंकि वे उनको कमर में समस्या है। भले ही बात यहां 6 महीने की है, लेकिन वे एक साल टेस्ट टीम से बाहर रहेंगे। दरअसल, टीम इंडिया को दो टेस्ट सीरीज अगले दो महीने में खेलनी हैं। इसके बाद अगली टेस्ट सीरीज टीम इंडिया को अगस्त 2026 में खेलनी है। ऐसे में अगर श्र...