गंगापार, सितम्बर 21 -- रविवार को तेज धूप के बावजूद पितृपक्ष के अंतिम दिन गंगा के विभिन्न घाटों पर पुरखों को तारने के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे। कुरेसर स्थित कौरेश्वर तट पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करके पुरखों के निमित्त तर्पण किया।आश्विन कृष्ण पक्ष, अमावस्या पर श्रृंग्वेरपुर में भी गंगा स्नान करके दूर दूर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने तीर्थ पुरोहितों के मंत्रोच्चार के बीच तर्पण और पिंडदान कर पितरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। तर्पण पिंडदान करने के दौरान पुरखों की याद में संतानों की आंखें नम हो गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...