गंगापार, जून 6 -- श्रृंग्वेरपुर में गुरुवार को गंगा दशहरा व विश्व पर्यावरण दिवस पर कई आयोजन संपन्न हुआ। गंगा दशहरा पर श्रृंग्वेरपुर धाम में प्रवेश द्वार के लिए सांसद प्रवीण पटेल व विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने आचार्यों के मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया। गंगोत्सव समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन पर्यटक सुविधा केंद्र में किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने सिंदूर के पौध का रोपण किया। सांसद प्रवीण पटेल, भाजपा गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य समेत अन्य लोगों ने मां गंगा की आरती उतारी। भाजपा नेता उमेश तिवारी, श्याम सुंदर दुबे, पूर्व ब्लॉक प्रमुख तुलसीराम सरोज, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी बच्चा, संगीता पटेल, उमेश द्विवेदी, संजय तिवारी, अरुण द्विवेदी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...