जौनपुर, जनवरी 25 -- जौनपुर, संवाददाता। पूर्वांचल की प्रसिद्ध शक्ति पीठ शीतला चौकियां धाम में श्रृंगार महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा था। सुबह तड़के मन्दिर के पुजारी चंद्रदेव पंडा ने माता जी का भव्य श्रृंगार कर आरती पूजन किया। तत्पश्चात मंदिर का पट खोल दिया गया। पट खुलने से पहले भरी संख्यागमें देवी भक्त हाथ में नारियल चुनरी फूल माला और प्रसाद से भरी डलिया लेकर कतारबद्ध हो गए थे। भीड़ इतनी जबरदस्त थी कि संभालने में पण्डो और पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए। मां शीतला के जयकारे से मंदिर परिसर और आसपास क्षेत्र गूंज उठा था। उधर यज्ञाचार्य अजय मिश्रा एवं उनके सहयोगी वेदपाठी आचार्य दुर्गा सप्तशती का पाठ करने में लगे हैं। आज के यजमान राजू त्रिपाठी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...