बिहारशरीफ, दिसम्बर 31 -- वेना थाना क्षेत्र के गगनपुरा गांव की घटना हरनौत, निज संवाददाता। वेना थाना क्षेत्र के गगनपुरा गांव में मंगलवार की रात श्रृंगार दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक दुकान के अंदर रखे सारे सामान जल चुके थे। पीड़ित परिवार अभी क्षति का आकलन करने में लगा है। थाना को आवेदन दिया गया है। आग लगने का कारण पता नहीं चला है। दुकानदार विनय राम ने बताया कि श्रृंगार के साथ जेनरल स्टोर के भी सामान थे। रात का अचानक दुकान से धुआं निकलने लगा। नींद खुली तो देखा कि दुकान के अंदर रखे सामान जल रहे हैं। शोर सुनकर ग्रामीण जमा हुए और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। मोटर चलाकर आग को किसी तरह बुझाया गया। तब तक सभी सामान जलकर बर्बाद हो गये। हादसे के बाद पीड़ित परिवार सदमे में है।...