देवघर, अगस्त 14 -- नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद देवघर निवासी नवीन खवाड़े व नीरजा खवाड़े की पुत्री श्रुति कश्यप को प्रथम राउंड में ही एमबीबीएस के लिए केआईआईएमएस में कॉलेज मिल गया है। बताते चलें कि नीट की परीक्षा में श्रुति का ऑल इंडिया रैंक 267232 है और कैटेगिरी रैंक 83847 रहा था। श्रुति ने फिजिक्स में 66.27 पर्सेंटाइल, केमेस्ट्री में 88.97 पर्सेंटाइल, बायोलॉजी में 88.21 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है। इस प्रकार उसका एवरेज टोटल पर्सेंटाइल 87.84 है। मुंबई को श्रुति कश्यप को एमबीबीएस के लिए कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंस (केआईआईएमएस) में कॉलेज मिलने से परिजनों में खुशी की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...